अजय सिंह
लखनऊ- मोहनलालगंज में मौत के यमदूत बनकर दौड़ रहे अवैध डग्गामार वाहन ,अवैध टैक्सी स्टैण्ड हाईवे के लिए बने हैं मुसीबत. मोहनलालगंज कस्बे में प्रतिदिन सुबह से लेकर देर शाम तक गैर जनपदीय विक्रम टैक्सी, ऑटो तथा ई रिक्शों का सवारिया भरने के लिए रहता है जमावड़ा.मोहनलालगंज कस्बे में कानपुर मोड़ तिराहे से लेकर गोसाईगंज तिराहे तक हाईवे के दोनों तरफ सीएनजी टैक्सी व प्रतिबंधित वाहनों का जमावड़ा राहगीर,व्यापारी, दुकानदार तथा टोल देकर आने जाने वाले वाहनों के लिए बने हुए हैं मुसीबत.पुलिस कमिश्नरेट की सिविल तथा ट्रैफिक पुलिस अवैध डग्गामार वाहनों पर नहीं लगा पा रही है अंकुश .खोखले साबित हो रहे हैं अधिकारियों के दावे.
लखनऊ प्रयागराज हाईवे मार्ग पर हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीशों, वीआईपी , शासन-प्रशासन के अधिकारियों का रहता है मूवमेंट.पूर्व एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने डग्गामार वाहनों पर नियंत्रण करने के लिए ड्राइवर मोटर मालिकों की थाने पर बैठक कर जारी किए थे आवश्यक दिशा निर्देश.ट्रैफिक नियम के दिशा निर्देशों को पालन न करने वाले दर्जनों डग्गामार वाहनों को एसीपी ने अभियान चलाकर कराया था सीज.अधिकारियों के बदलते ही फिर बेलगाम हो गए अवैध गैर जनपदीय डग्गामार वाहन आखिर कब चेतेगी पुलिस , और समाज के जागरूक लोग. मौत के यमदूत बने डग्गामार वाहन