कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को दी जायेगी 50 हजार रूपये की अनुग्रह धनराशि-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 50 हजार रूपये की अनुग्रह धनराशि दी जायेगी। उन्होने जनसामान्य को सूचित करते हुये कहा कि कोविड-19 संक्रमण से 30 दिन के अन्दर मृत व्यक्तियों के सम्बन्ध में अपने-अपने तहसीलों में रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से फार्म प्राप्त कर अपेक्षित सूचना भरते हुये फार्म जमा करें। इस हेतु जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में एन0आई0सी0 कक्ष के बगल अवस्थित आपदा सेल से भी फार्म प्राप्त कर अपेक्षित सूचना भरते हुये फार्म जमा किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों के फार्म प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उन्हें अविलम्ब लाभान्वित करायें।