Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

191

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत विधानसभा अयोध्या के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। विधानसभा बीकापुर के मतदेय स्थल कम्पोजिट विद्यालय खिरौनी सोहावल के बूथ संख्या 135 व 136 में बनाये गये बूथों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्यालय में शौचालय, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने साल्हेपुर निमैचा शिक्षा क्षेत्र सोहावल में बूथ संख्या 108, 109 व 110 का निरीक्षण किया तथा पंजिका रजिस्टर में अध्यापकों के उपस्थिति का भी जायजा लिया, जिसमें एक शिक्षा मित्र उपस्थित तथा 6 अध्यापक अनुपस्थित पाये गये। उक्त मतदान केन्द्रों के समस्त बूथों पर मतदान को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्बंधी शेष समस्त तैयारियों को भी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।