Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश महायज्ञ के भक्ति से सराबोर हुवे श्रद्धालु

महायज्ञ के भक्ति से सराबोर हुवे श्रद्धालु

196

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – महराजगंज जनपद के मनिकौरा में बीएनडीएबीएन बृंदावन चौधरी रामचरण त्यागी ने ने बताया कि विष्णु महायज्ञ शांति का संदेश मिलता है.भाई को बहन के साथ मां बाप के साथ साथ रहने की कला मिलती है गोहरपुर में यह पांचवी विष्णु महायज्ञ है कई वर्षों से विष्णु महायज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है. जिससे क्षेत्र के के श्रद्धालुओं में काफी हर्ष दिखाई दे रहा है. जिससे श्रद्धालु में मानवता के प्रति पूजा-पाठ व संस्कारी बनने में व परिवारों में समाज में परिवारों में आपस में अच्छी तालमेल बड़े-बड़े विद्वानों के द्वारा ज्ञान रूपी प्रसाद बाटी जाती हैं. जिसे पूरा समाज पूरा गांव एक साथ सवार होकर पार उतर रहे है. जिसमें पूर्व प्रधान रमदवन व कमेटी लालसा प्रजापति मोहन सहानी,जोखू सहानी,रामसूरत पासवान, गणेश सहानी, अमरजीत, पूरा गांव व छेत्र के लोगों के सहयोग में होरहा है.