

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, गोली कमर को छूते हुए निकली. हथियारबंद बदमाशों ने आजाद पर किया हमला, ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती हालात खतरे से बाहर. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी.
दलितों के हक में आवाज उठाने वाली भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है. बताया गया कि कार सवार हमलावरों ने चंद्रशेखर आजाद पर अचानक फायरिंग कर दी.आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर यूपी के सहारनपुर में जानलेवा हमला हुआ है. उन्हें बदमाशों ने गोली मारी है. जो तस्वीर सामने आई है, उसमें दिख रहा है कि उन्हें कमर के पास से गोली छूते हुए निकल गई. साथ ही गाड़ी के शीशे टूटे दिख रहे हैं.हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद को इलाज के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले को लेकर एसएसपी डॉ. विपिन टाडा सहारनपुर ने डीजीपी विजय कुमार को फोन पर घटना की पूरी जानकारी दी है.

चंद्रशेखर का बयान- अस्पताल में भर्ती हुए चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि हमलावरों को हमारे साथियों ने पहचाना है. हमले वक्त उनकी गाड़ी अकेली थी, जिसमें वे और उनके भाई समेत पांच लोग सवार थे. उनके साथी कुछ दूरी पर थे. उन्होंने बताया कि हमलावर घटना के बाद सहारनपुर की तरफ भागे हैं.

भीम आर्मी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर कहा कि चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा मिलनी चाहिए है. वहीं घटना पर आरएलडी के स्थानीय विधायक मदन भैया ने कहा कि अभी उनकी हालत खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है.एसएसपी डॉक्टर विपिन टाडा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने हमले किए हैं. एक बुलेट उनकी कमर को छूते हुए निकल गई. वह ठीक हैं और उन्हें इलजा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सामने आया कि हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे.
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है. वह दिल्ली से अपने घर सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे जा रहे थे.हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की। गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई.फायरिंग में आजाद की कार के शीशे भी टूट गए हैं. CCTV फुटेज में गाड़ी का नंबर HR-70D-0278 दिख रहा है.हमलावर घटना से 7 किलोमीटर दूर मिलकपुर गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली है. कार विकास कुमार के नाम पर बताई जा रही है.