
नहर पुल पर नहाते समय डूबे किशोर का मिला शव,पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया ।
जालौन। कोंच कोतवाली क्षेत्र के डाढ़ी नहर पुल पर एक किशोर नहाते रविवार की दोपहर के समय डूब गया। घण्टों तलाश करने के बाद भी इस किशोर का शव नहर में ही मिल गया। शव मिलते ही परिजनों में शोक छा गया। किशोर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोंच कोतवाली क्षेत्र के डाढ़ी नहर पुल पर मोहल्ला मालवीय नगर निवासी राजेश उम्र 15 वर्ष पुत्र स्व. कमल बरार अपने घर की बकरियों को लेकर डाढ़ी नहर पुल पर रविवार को बकरियों को चराने गया था। इसी दौरान वह अपने चचेरे भाई संजय व एक अन्य लड़के के साथ इसी नहर में नहाने लगा था। तभी यकायक राजेश बोला हम पुल से छलांग रहे हैं यहाँ मजा नहीं आ रहा है। जिसके बाद उसने पुल से नहर में छलांग लगा दी, जिसके बाद नहर में तेज बहाव के कारण वह बह गया था।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाल बलिराज शाही, एसडीएम कृष्ण कुमार, तहसीलदार प्रेमनारायण व पुलिस बल मौका पर पहुँच गया था और किशोर का पता लगाने के लिए नहर के आसपास झाड़ियों व काफी दूर तक उसे देखा लेकिन वह कहीं नहीं दिखा। नहर में जाल भी डलवाया गया। जिसके करीब 20 घण्टा बीत जाने के बाद सोमवार को महन्त नगर व घुसिया के बीच नहर में एक किनारे यह किशोर पड़ा मिला। शव को देखते ही परिजन रोने लगे। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। …..न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)

























