Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास घेरा

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास घेरा

165

एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी का पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को घटना का मुख्य आरोपी है। इस मामले में किसान कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया।

किसान कांग्रेस के चेयरमैन जगदीश सिंह ने कहा कि सरकार की एजेंसी ने दो दिन पहले 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इसमें स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी का पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी है। साथ ही साक्ष्य छुपाने के आरोप में उनके रिश्तेदार वीरेंद्र शुक्ला को आरोपी बनाया है। आज दो दिन हो गए देश का किसान सड़कों पर टेनी की बर्खास्तगी के लिए आंदोलन कर रहा है। मगर सरकार के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति का एक भी वक्तव्य इस पर नहीं आया है। सरकार गूंगी और बहरी हो गई है।  

उक्त प्रदर्शन में किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज मौर्या, जयंत चौधरी, प्रदेश महासचिव अजय शुक्ल, प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान अवस्थी, हरदोई जिलाध्यक्ष उमेश सिंह, बहराइच जिलाध्यक्ष राम समझ यादव, गोंडा जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय व रविंद्र मणि वर्मा समेत किसान कांग्रेस के पदाधिकारी एवं तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।