Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मुख्य चुनाव आयुक्त से फार्म, 17-ग नही दिये जाने की शिकायत

मुख्य चुनाव आयुक्त से फार्म, 17-ग नही दिये जाने की शिकायत

174

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखकर मांग की है कि मतदान के दिन मतदान समाप्त हो जाने के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा पोलिंग एजेन्ट को फार्म, 17-ग की प्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाय।श्री पटेल ने लिखा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन मतदान समाप्त हो जाने के बाद मतदेय स्थल (बूथ) के पोलिंग एजेन्ट को मतदान में प्रयुक्त की गई ई0 वी0 एम0 मशीन का नम्बर, मतदेय स्थल की संख्या, कुल मतदाता, पडे मत, बचे मत का सम्पूर्ण विवरण फार्म, 17-ग में भरकर उसकी प्रमाणित प्रति पोलिंग एजेन्ट को दिये जाने का निर्देश दिया है।


    श्री पटेल के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण, द्वितीय चरण के मतदान में पीठासीन अधिकारी द्वारा पोलिंग एजेन्टों को फार्म, 17-ग नही दिये जाने की बड़ी संख्या में शिकायते प्राप्त हुई हैं, जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होने पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि 20 फरवरी 2022 को सम्पन्न होने वाले तीसरे चरण एवं चौथे चरण, पांचवें चरण, छठवें चरण तथा सातवें चरण के सभी मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी द्वारा पोलिंग एजेन्टों को फार्म, 17-ग की प्रमाणित प्रति दिया जाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाय।