मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन 04 लेन सड़क का किया निरीक्षण

133

मुख्यमंत्री ने बरगदवां से कौआबाग तक 196 करोड़ रु0 की लागत से 8.56 कि0मी0 लम्बी निर्माणाधीन 04 लेन सड़क का निरीक्षण किया,निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिये जायें और कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय।

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में बरगदवां से कौआबाग तक 196 करोड़ रुपये की लागत से 8.56 कि0मी0 लम्बी निर्माणाधीन 04 लेन सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रोजेक्ट के विस्तृत अवलोकनोपरान्त निर्देश दिये कि निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिये जायें। कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने इसके उपरान्त निर्माणाधीन डक्ट का अवलोकन कर कार्यों की गुणवत्ता को भी देखा।इस अवसर पर शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।