Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश UPSI SCAM को लेकर अभ्यर्थियों का चारबाग़ में सड़क जाम कर प्रदर्शन

UPSI SCAM को लेकर अभ्यर्थियों का चारबाग़ में सड़क जाम कर प्रदर्शन

230

लखनऊ। अपनी मांगों को लेकर काफी समय से इको गार्डन में धरना दे रहे UPSi के अभ्यर्थियों का जब सब्र का बांध टूटा तो कई पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी इको गार्डन से निकल कर विधानसभा की ओर कूच कर गए ! हालांकि विधानसभा की ओर कूच कर रहे अभ्यर्थियों को चारबाग़ के नत्था तिराहे पर ही नाका पुलिस ने रोक लिया ! पहले से सतर्क पुलिस के घेराबंदी करते ही आक्रोशित अभ्यर्थी सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे ! नाका पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर वापस इको गार्डेन भेज दिया !