Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home राजनीति क्या जो परिवारवादी हैं वो समाजवादी हो सकते हैं

क्या जो परिवारवादी हैं वो समाजवादी हो सकते हैं

184
जम्मू-कश्मीर में बदलाव
जम्मू-कश्मीर में बदलाव

जनता को दंगा कराने वाली नहीं कानून का राज वाली सरकार चाहिए।भाजपा ही एकमात्र विकल्प देश और प्रदेश के बहुमुखी विकास और प्रगति के लिए।केन्द्रीय मंत्री बोले- जो परिवारवादी हैं वो समाजवादी नहीं हो सकते।जो लोग हमला कर रहे हैं वो खुद हताश हैं।जब वो हारने लगेंगे तो कहेंगे इवीएम खराब थी।कांग्रेस पूरी तरह से बीजेपी की नकल करती तो परिवारवाद से मुक्त हो जाती।यूपी में 300 प्लस से भाजपा विजय रहेगी।

 
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि दंगा फसाद न हो तभी विकास होता है। दंगा फसाद होता है तो विकास रुक जाता है, उसके लिए अनुकूलता नहीं रहती। समाजवादी पार्टी ने दंगा, फसाद और गुंडाराज को प्राथमिकता दी, जबकि भाजपा ने कानून का राज स्थापित कर विकास को गति दी। प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को गतिमान और लोगों को खुशहाल बनाया है। आज जो हमला कर रहे हैं, अराजकता को बढ़ावा दे रहे हैं, वे हार की हताशा में हैं।केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने देखा है कि यूपी में बरसों से दंगे और अराजकता का माहौल चला आ रहा है। यहां तक की लॉ एण्ड आडर मशीनरी का भी जातिकरण करने का प्रयास हुआ है राजनैतिक स्वार्थों के लिए। इस दौरान उन्होंने यूपी में भाजपा सरकार की ओर से पांच साल में कराए गये विकास कार्य और योजनाओं से जनता को हुए लाभ की जानकारी दी।


श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बीजेपी की नकल करती तो परिवारवाद से मुक्त हो जाती। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा पिछली सरकारों में 35- 35 सांसद और विधायक अपने ही परिवार से रहते हैं, भले ही वो कांग्रेस हो, समाजवादी पार्टी हो। उन्होंने कहा कि समाजवादी नाम में भी विडंबना है क्योंकि समाजवादी परिवारवादी नहीं होता और जो परिवारवादी हैं वो समाजवादी नहीं हैं। इस बात का निर्णय देने का फैसला देने का मौका इस बार वोटरों को मिला है। हमें विश्वास है 300 प्लस सीटों से भाजपा विजय रही है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकतांत्रित व्यवस्था से खिलवाड़ होता रहा। जिस प्रकार से पुलिस जैसी संस्थाओं का जातिकरण करने का प्रयास हुआ राजनैतिक स्वार्थ के लिए उससे हटकरकर देशभर में जो एक मूल्यों पर आधारित व्यवस्था मोदी जी ने कायम की है और जो योगी जी ने कायम करने का प्रयास किया है। उसका आगे बढ़ाने में हम कामयाब रहेंगे।


अखिलेश जी पुलिसकर्मियों पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं, उनका मनोबल गिरा रहे हैं। वे अपनी पार्टी के अराजक तत्वों का मनोबल ऊंचा कर रहे हैं। जनता गुंडों, माफियाओं और अराजक तत्वों की वापसी नहीं होने देगी, इनपर लगाम लगाने के लिए वह भाजपा की सरकार बनाएगी। कहा कि जब मतगणना होगी तो यही विरोधी कहेंगे कि ईवीएम खराब हो गई।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विशेषकर जो 2022 का वर्तमान चुनाव चल रहा है। इस चुनाव के माध्यम से अनेकों ऐसे प्रश्न हैं जो कुछ विपक्षियों और विभाजनकारियों ने लाकर खड़े कर दिये। उसका उत्तर भी मतदाता देगा। पिता के बाद पुत्र और पुत्र के बाद पोता, अब यह नहीं चलेगा। परिवार वाली पार्टियों को जनता जवाब देगी।