
लखनऊ। लखनऊ में इंदिरा नगर स्थिति शेखर हॉस्पिटल को गिराने का अभियान तेज कर दिया गया है। मंगलवार शाम को ग्राउंड फ्लोर पर बनी कैंटीन और मेडिकल स्टोर के पास ड्रील किया गया। हालांकि दिन में पुलिस फोर्स नहीं मिलने पर अभियान रोक दिया गया था।आवास विकास के इंजीनियर गौतम कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को मरीज शिफ्ट करने और सामान हटाने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ को भी पत्र लिखा गया है। ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिख डायवर्जन मांगा गया है जिससे कि कार्रवाई की जा सके। शेखर हॉस्पिटल गिराने का अभियान तेज
12 साल पहले दिया था नोटिस
छह मंजिल अस्पताल में ऊपर के तीन मंजिल को अवैध तरीके से बनाया गया है। इसको लेकर 12 साल पहले भी नोटिस दी गई थी। गौतम कुमार ने बताया कि रोज कुछ न कुछ हिस्सा तोड़ा जाएगा। आवास विकास के अधिकारियों का कहना है कि बिल्डिंग में कुल 1795.25 वर्गमीटर क्षेत्रफल निर्माण अनधिकृत है। इसके अलावा भूतल पर भी अनधिकृत निर्माण तोड़े जाएंगे।