Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का जनपद में आगमन 24 जून को

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का जनपद में आगमन 24 जून को

168

24 जून को कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का जनपद प्रतापगढ़ में आगमन ।

प्रतापगढ़। प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ जी दिनांक 24 जून को लखनऊ से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 9.30 बजे कटरा मेंदनीगंज आयेगें जहां पर वह माँ शीतला देवी धाम में दर्शन-पूजन करेगें। उसके उपरान्त मंत्री जी सांसद प्रतापगढ़़ संगम लाल गुप्ता के आवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी भाजपा व विधायकगण के साथ चर्चा करेगें।

पूर्वान्ह 10.15 बजे मंत्री जी सुमेर सदन जायेगें जहां पर शिवशंकर सिंह नेता भारतीय जनता पार्टी के आवास पर कुंवर बहादुर सिंह जी आदि से चर्चा करेगें। पूर्वान्ह 10.35 बजे मंत्री जी निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग प्रतापगढ़ आयेगें। अपरान्ह 4.50 बजे मंत्री जी ग्राम बरिया समुद्र जायेगें जहां पर वह निर्भय प्रताप सिंह के यहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। सायंकाल 8.10 बजे मंत्री जी निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग प्रतापगढ़ आयेगें। मंत्री जी के आगे का कार्यक्रम स्थानीय स्तर से जारी किया जायेगा।