UP में शराब पर बम्पर ऑफ़र आप का आंदोलन

39
UP में शराब पर बम्पर ऑफ़र आप का आंदोलन
UP में शराब पर बम्पर ऑफ़र आप का आंदोलन

उत्तर प्रदेश में शराब पर बम्पर ऑफ़र को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी आंदोलन–29 मार्च को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन। यूपी में एक के बदले एक शराब की बोतल मुफ़्त देने की योजना ‘असली शराब घोटाला’ है। UP में शराब पर बम्पर ऑफ़र आप का आंदोलन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शराब पर बम्पर ऑफ़र की योजना की कड़ी निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी 29 मार्च को प्रदेशभर के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस आंदोलन का आह्वान पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह ने एक्स पर करते हुए किया! आप सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए कहा की एक के बदले एक शराब की बोतल मुफ़्त देने की योजना ‘असली शराब घोटाला’ है। पार्टी का आरोप है कि सरकार समाज को शराब की लत लगाने के लिए जानबूझकर ऐसे प्रोत्साहन योजनाओं का प्रचार कर रही है, जिससे न केवल स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा बल्कि सामाजिक और आर्थिक समस्याएँ भी बढ़ेंगी।

संजय सिंह ने कहा कि यह शराब पर बम्पर ऑफ़र उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक गहरी साजिश है। यह सरकार हमारी युवा पीढ़ी को शराब के जाल में फंसा रही है, और इसके परिणामस्वरूप समाज में अपराध, हिंसा और पारिवारिक टूटन जैसी समस्याएँ बढ़ सकती हैं। लेकिन इस पर मीडिया, RSS और BJP के नेता चुप हैं। यह खतरनाक कदम है और हम इसे हर कीमत पर रोकेंगे।” आम आदमी पार्टी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लें और सरकार को इस जनविरोधी योजना को वापस लेने के लिए मजबूर करें। UP में शराब पर बम्पर ऑफ़र आप का आंदोलन