जिला चिकत्सालय में तैनात डाक्टर के साथ भाजपा नेता ने की हाथापाई। जाति सूचक गालियां देने वाले भाजपा नेता शौर्य वर्धन सिंह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया विभिन्न धाराओं में मुकदमा।
सुल्तानपुर। जिला अस्पताल सुल्तानपुर में डाक्टर अनिल कुमार (वरिष्ठ परामर्श दाता जिला चिकित्सालय )के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार ,जाति सूचक गालियां एंव हुई हाथापाई के मामले में खुद को भाजपा नेता बताने वाले शौर्य वर्धन सिंह एंव उनके साथ आए लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं। डा. अनिल कुमार ने बताया कि मैं अपने ओपीडी कक्ष.संख्या 7 में बैठकर मरीजों को देख रहा था। दोपहर में अपना शस्त्र लाइसेंस हेतु चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए और ओपीडी में काफी मरीजों की भीड़ के चलते व्यस्तता ज्यादा रहीं और खुद को भाजपा नेता बताने वाले शौर्य वर्धन को बैठकर प्रतीक्षा करना नागवार गुजरा।
भाजपा नेता का पारा इतना बढ़ गया कि वो मरीजों को देखना छोड़कर अपना काम करवाना उचित समझतें थें जो कि न्योचित नहीं रहा। उसके बाद उन्होंने धमकियां देते हुए जाति सूचक गालियां दी और हाथापाई ही नहीं की वहां खडे़ सभी मरीजों को भगा दिया। उसके बाद ओपीडी में घुसकर जमकर तांडव मचाया। डाक्टर ने बताया कि राजकीय कार्य में बधा डालने एंव देख लेने की धमकी देने वाले भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 147,186,332,353,504,506 एंव अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति नृशंसता 3 (1)द तथा 3(1)घ में मुकदमा कोतवाली नगर में पंजीकृत कर लिया हैं। खैर देखने वाली बात यह होगी की सत्ता का संरक्षण ऐसे लोगों को मिलेगा जो एक सरकारी डाक्टर से मारपीट और गालीगलौज कर रहें हैं या ऐसे लोगों के भी खिलाफ नकेल भाजपा के लोगों करेगें जो सरकार और पार्टी की छवि को बिगाड़ने में लगें हैं। डाक्ट हाथापाई र के साथ भाजपा नेता ने की हाथापाई