भाजपा पीडीए की ताक़त से बौखलाई:रामलौटन निषाद

34
भाजपा पीडीए की ताक़त से बौखलाई:रामलौटन निषाद
भाजपा पीडीए की ताक़त से बौखलाई:रामलौटन निषाद

पीडीए की मजबूती से घबराई भाजपा धार्मिक नफरत फैलाने में जुटी। समाजवादी पार्टी नेता रामलौटन निषाद ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीडीए की मजबूती और बढ़ते जनसमर्थन से भाजपा घबराई हुई है और इसी कारण वह जनता को बांटने के लिए धार्मिक नफरत फैलाने में जुट गई है। निषाद ने साफ कहा कि जनता अब जाग चुकी है और भाजपा की साज़िशें कामयाब नहीं होंगी। भाजपा पीडीए की ताक़त से बौखलाई:रामलौटन निषाद

लखनऊ/मैनपुरी। समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ. लौटनराम निषाद अमर शहीद अवंतीबाई लोधी इंटर कॉलेज जसनपुर,भोगांव में गोपालदास लोधी की अध्यक्षता व प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कश्यप के संयोजकत्व में आयोजित पीडीए जन पंचायत में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।पीडीए जन पंचायत को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो जातिवादी होता है वह समाजवादी व जो समाजवादी है वह जातिवादी हो नहीं सकता।भाजपा सरकार पीडीए की ताकत से बौखलाकर संघ के एजेंडे के अनुसार धार्मिक उन्माद व साम्प्रदायिक-जातिगत भेदभाव व नफरत को बढ़ाने में जुटी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ओबीसी आरक्षण को पूरी तरह निष्प्रभावी कर पिछड़ी जातियों की खुली हकमारी की जारी है, वहीं भाजपा के लोडर संजय निषाद, ओमप्रकाश राजभर, केशव प्रसाद मौर्य आदि आये दिन सपा, कांग्रेस, बसपा को ही कोसते हैं, उन्हें भाजपा सरकार में हो रही ओबीसी की हकमारी नहीं दिखती।निजस्वार्थ में लिप्त ओबीसी, एससी के नेता ज़मीर बेचकर भाजपा की गुलामी कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी गाँव गाँव चौपाल लगाकर जोड़ने व भाजपा की छात्र-नौजवान, किसान, पीडीए विरोधी नीतियों की पोल खोलने का काम करें।भाजपा पूरी तरह संविधान व लोकतंत्र को कमजोर करने व मताधिकार को छिनने के षड्यंत्र में जुटी हुई है।कहा कि मण्डल विरोधी भाजपा कभी पिछड़ों वंचितों की हितैषी नहीं हो सकती।इस अवसर उन्होंने पत्रकार वार्ता भी किये।

निषाद ने कहा कि जब आरक्षण व्यवस्था का उद्देश्य सामाजिक न्याय और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है, तो फिर ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित कोटा का व्यवहारिक लाभ क्यों नहीं दिख रहा? क्या यह संकेत है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने परोक्ष रूप से ओबीसी आरक्षण को निष्प्रभावी बना दिया है? उन्होंने5 सितम्बर को बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का बलिदान दिवस,9 सितम्बर को मान्यवर कांसीराम जी की पुण्यतिथि,15 सितम्बर को बाबू रामचरनलाल निषाद व17 सितम्बर को पेरियार ईवी रामास्वामी नायकर जयन्ती का अयोजन करने का आह्वान किया।

निषाद ने कहा कि जब 1990 में मण्डल कमीशन की सिफारिश के अनुसार वीपी सिंह की सरकार ने ओबीसी को सरकारी सेवाओं में 27 प्रतिशत कोटा दिया तो वर्चस्व वादी, मनुवादी व सामन्तवादी ताकतों ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया और ओबीसी आरक्षण की आलोचना करते हुए कहा कि आरक्षण बैसाखी है और इससे अयोग्य का चयन होता है और प्रतिभा का हनन होता है।उन्होंने कहा कि आरक्षण प्रतिनिधित्व सुनिश्चिकरण का संविधान के अनुच्छेद-15(4),
16(4) के अनुसार आधार है।

आरक्षण भीख और बैसाखी नहीं संवैधानिक अधिकार है।जो आरक्षण को अयोग्य के चयन का रास्ता बताते थे, उन्हें तो आर्थिक आधार पर बिना किसी सिफारिश के ईडब्ल्यूएस के नाम से 10 प्रतिशत कोटा दे दिया गया, जो पूरी तरह असंवैधानिक है।कहा कि आरक्षण से नहीं, तुच्छ जातिवाद, वर्चस्ववादी मानसिकता, बेईमानी और डोनेशन से अयोग्य का चयन होता है।समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कश्यप व समाजवादी पार्टी मैनपुरी के महासचिव रामनारायण बाथम ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2027 में समाजवादी पार्टी 10 वनाम 90 के मुद्दे पर लड़कर जनविरोधी, पीडीए व छात्र नौजवान व किसान विरोधी भाजपा को सत्ता से हटाएगी।पीडीए जन पंचायत के सभाध्यक्ष गोपालदास लोधी ने पिछड़ों दलितों को जोड़ने के लिए तन्मयता जुटने का आह्वान किया। पीडीए जन पंचायत में हरीबीर प्रजापति, अभि कश्यप, कृष्णा लोधी, राज कश्यप आदि ने अपने विचार रखे। भाजपा पीडीए की ताक़त से बौखलाई:रामलौटन निषाद