
राजेन्द्र चौधरी
सपा मुख्यालय में आज महर्षि कश्यप, निषादराज गुह्य और सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई। इन महापुरुषों के चित्रों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माल्यार्पण कर नमन किया। श्रृंगवेरपुर नरेश महाराजा निषादराज, सृष्टि की रचना के सूत्रधार महर्षि कश्यप तथा महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक मौर्य की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेना चाहिए। उनके आदर्श एवं जीवन मूल्य हमारे लिए आदर्श हैं।

अखिलेश यादव ने अंबेडकरनगर की बहादुर बच्ची अनन्या को स्कूली बैग में पाठ्य पुस्तकें, साइकिल तथा आर्थिक सहयोग देकर सम्मानित किया और उसकी पूरी शिक्षा के लिए सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस बच्ची को बुलडोजर के खौफ से अपनी किताबें लेकर भागते हुए चित्र को सर्वोच्च न्यायालय ने भी विचलित करने वाला बताया था। उसके घर को उजाड़ते वक्त यह घटना हुई थी और उसकी व्यापक चर्चा हुई थी। बच्ची अनन्या के साथ उसके दादा राम मिलन यादव, बड़े पापा मनोज यादव, पिता अभिषेक यादव, माता नीतू यादव, चाचा अरूण यादव और छोटा भाई आदर्श ने भी श्री अखिलेश यादव से भेंट की।
अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर 08 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एवं समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में समाजवादी पार्टी के सभी कार्यालयों, सभी जनप्रतिनिधियों के स्थानीय व आवासीय कार्यालयों में स्वाभिमान-स्वमान समारोह किया जाएगा। अखिलेश यादव ने पीडीए समाज के समस्त सदस्यों का आह्वान किया है कि वह एकजुट होकर बाबा साहब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण‘ बचाने के पीडीए के आंदोलन को नई ताकत प्रदान करें एवं इस अवसर पर संगोष्ठियों और संभाषणों के माध्यम से दोहराएं कि ‘संविधान ही संजीवनी‘ है और ‘संविधान ही ढाल है‘ और यह भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। ‘स्वमान‘ के तहत हम अपने सौहार्दपूर्ण, पंथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक मानक और मूल्यों के साथ ही अपनी ‘स्वयं की एकता‘ के मूल्य को समझकर, इस पीडीए रूपी एकजुटता की परिवर्तनकारी शक्ति का भी मान बखूबी समझें। ‘स्वाभिमान-स्वमान‘ के माध्यम से ही पीडीए समाज के सदस्य अपनी निर्णायक शक्ति हासिल करके स्वाभिमान से जीने का हक-अधिकार, शक्तिकामी नकारात्मक ताकतों को सांविधानिक जवाब दें पाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी, पीडीए की एकजुटता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी। उन्होंने कहा कि हम सबको अब पीडीए के इस ‘स्वाभिमान-स्वमान‘ के संघर्ष को समारोह में बदल देना है।