Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश KGMU ट्रॉमा सेंटर में बड़ी राहत

KGMU ट्रॉमा सेंटर में बड़ी राहत

47
योगी सरकार में शिक्षा का बदलता परिदृश्य
योगी सरकार में शिक्षा का बदलता परिदृश्य

KGMU ट्रॉमा सेंटर में बड़ी राहत: भर्ती होते ही मरीज के खाते में आएंगे ₹10,000।

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) ट्रॉमा सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों को अब पहले 24 घंटे का इलाज पूरी तरह निशुल्क मिलेगा। नई व्यवस्था के तहत मरीज का वर्चुअल खाता बनाकर उसमें ₹10,000 डाले जाएंगे, जिससे सभी जरूरी जांच और दवाएं ली जाएंगी। ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेमराज के अनुसार, जरूरत पड़ने पर यह राशि दोबारा भी डाली जाएगी। यह सुविधा 26 जनवरी से पहले लागू करने की तैयारी है। योजना से गरीब और गंभीर रूप से घायलों को तुरंत इलाज मिलेगा, हालांकि इंप्लांट का खर्च इसमें शामिल नहीं होगा।