Friday, January 30, 2026
Advertisement Description of the image
Home विशेष बड़े मंगल पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

बड़े मंगल पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

438
लखनऊ बड़ा मंगल का इतिहास
लखनऊ बड़ा मंगल का इतिहास

मुख्यमंत्री ने बड़े मंगल पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े मंगल पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आज यहां जारी एक शुभकामना सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पवन पुत्र हनुमान जी भक्ति और शक्ति के प्रतीक हैं। हनुमान जी से हम सभी को आराध्य के प्रति पूर्ण समर्पण, सेवा और भक्ति की प्रेरणा मिलती है। लखनऊ सहित अनेक जनपदों में हनुमान जी के पूजन की विशिष्ट परम्परा है। प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार बड़े मंगल के रूप में मनाये जाते हैं। बड़े मंगल पर हनुमान जी के मन्दिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जगह-जगह भण्डारे आयोजित कर प्रसाद का वितरण किया जाता है। इन आयोजनों में विभिन्न वर्गों की भागीदारी से सामाजिक समरसता और सौहार्द में वृद्धि होती है।