Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या त्याग समर्पण और आस्था का पर्व है बकरीद का पर्व -नीरज सिंह

त्याग समर्पण और आस्था का पर्व है बकरीद का पर्व -नीरज सिंह

351

मवई थाने में आयोजित की गयी शांति कमेटी की बैठक।त्याग समर्पण और आस्था का पर्व है बकरीद का पर्व ।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान

भेलसर(अयोध्या)। धार्मिक पर्वो के आयोजनों से समाज मे शांति सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को बल मिलता है।सभी धर्मों ने सहिष्णुता तथा आपसी मेल मुहब्बत की शिक्षा दी है।उक्त विचार प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने आगामी ईदुलजुहा पर्व को शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मवई थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि आगामी बकरीद पर्व पर सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश के हिसाब से ही आप लोग इस पवित्र त्यौहार को मनायें।उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व पर होने वाली कुर्बानी में सिर्फ बकरे और पड़वे की ही कुर्बानी करें। प्रतिबन्धित जानवर की कुर्बानी कदापि न करें।ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने त्याग समर्पण और आस्था के पर्व ईदुलजुहा को शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी करते समय स्वच्छता का भी ध्यान रखें।कुर्बानी करने के बाद मलबे को घर के अंदर गड्ढा खोद कर उसी में डाल कर मिट्टी से बन्द कर दें।

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे।ईदुलजुहा त्यौहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में यदि कोई व्यक्ति बाधा डालता है तो इसकी सूचना अविलम्ब मुझको दें ताकि समय से उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। शांति कमेटी में उपस्थित भारी भीड़ को देख कर गदगद प्रभारी निरीक्षक ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र के सात मदरसों में सामूहिक कुर्बानी की जायेगी।इस अवसर पर एसएसआई राम चेत यादव,बाबा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज कुमार,उपनिरीक्षक फरीद खां,मौलाना कामिल खां,महंत सचिदानंद दास,राकेश तिवारी,ग्राम प्रधान मवई अब्बास अली,ग्राम प्रधान मीरमऊ परवेज अहमद उर्फ लाल बाबू,ग्राम प्रधान भवानीपुर दुर्गा प्रसाद,ग्राम प्रधान मत्था नेवादा राजेन्द्र सिंह,ग्राम प्रधान विक्रमा यादव,पूर्व प्रधान मैनुद्दीन,पूर्व प्रधान लियाकत अली खां,पूर्व प्रधान सरफराज खां,फरहान हुसैन खां,राहत अली खां,मो0 अलीम,चन्द्रकुमार कौशल,अशफाक अहमद,पत्रकार मुजतबा खां आदि लोग उपस्थित थे।