Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home अपराध चाची के प्रेम डूबे भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

चाची के प्रेम डूबे भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

259
चाची के प्रेम डूबे भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट
चाची के प्रेम डूबे भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

चाची के साथ प्रेम डूबे भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट। दोनों को रंगे हाथ पकड़ना चाचा को भारी पड़ा।चाचा ने 15 दिन पहले उसे चाची के साथ देख लिया था। इसे लेकर उसने उसकी पिटाई कर दी थी। चाची के प्रेम डूबे भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

अजय सिंह

मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के कालाझंडा क्षेत्र के हलवाई की हत्या उसके भतीजे ने ही चाची से प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने हत्यारोपित भतीजे और उसके दोस्त को गिरफ्तार करके घटना का पर्दाफाश कर दिया है। गौरव मंगलवार को शाम करीब सात बजे राजीव कश्यप अपने बहनोई राजेश कुमार के साथ शराब पीकर घूम रहा था। इसका पता लगने पर सुशील कुमार अपने दोस्त के पास पहुंचा। उसे दोस्ती का वास्ता देकर साथ में लिया। कहा कि चाचा को किसी बहाने से जंगल की तरफ ले जाओ।

पुलिस की पूछताछ में सुशील ने बताया कि चाची से उसके प्रेम संबंध थे। चाचा ने 15 दिन पहले उसे चाची के साथ देख लिया था। इसे लेकर उसने उसकी पिटाई कर दी थी। साथ ही वह चाची को लेकर काशीपुर चले गए थे। यह बात उसने नागवार गुजर रही थी। सुशील के पिता एवं मृतक के भाई पदम सिंह की तहरीर पर इस मामले में जीजा राजेश के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है लेकिन, कहानी ने नया मोड़ ले लिया। मामला प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर हत्या करने का निकला। भतीजे ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर हलवाई की हत्या की है। आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भिजवाया जा रहा है। चाची के प्रेम डूबे भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट