Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ अग्निपथ योजना युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर

224

मनीष दीक्षित

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को देश के युवाओं के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की नई योजना अग्निपथ को राष्ट्रहित में ऐतिहासिक निर्णय बताया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत में शुरू हुई अग्निपथ योजना युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने अग्निपथ योजना के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई देते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से राष्ट्र और सेना को नई मजबूती मिलेगी। श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार युवाओं को नौकरी, स्व-रोजगार एवं अन्य माध्यमों से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराती रही है चाहे वह मुद्रा योजना हो या फिर चाहे सरकारी नौकरी हो।

प्रधानमंत्री कार्यालय से आज ही अगले डेढ़ सालों में दस लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की गयी है। जब हमारे युवा सशस्त्र बल में होंगे तो उनका आत्मविश्वास आसमान छूएगा। जब चार साल बाद वे समाज के मुख्यधारा में जुड़ेंगे तो उसका बहुत बड़ लाभ देश एवं समाज को भी मिलेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि उनके जीवन में भारत माता की सेवा करने का मकसद रहेगा। पहले भी हमारे देश और सशस्त्र सेनाओं को सशक्त करने के लिए मोदी सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।श्री सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत यदि कोई युवा अपने आप को देश की सुरक्षा के लिए समर्पित करता है तो उसके और उसके परिवार के हित को ध्यान में रखते हुए फांइनेंसियल पैकेज की सुविधा भी उपलब्ध है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अग्निपथ परियोजना से जो अग्निवीर सामने आएंगे वे सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में एक मिसाल कायम करेंगे।