सीतापुर टंकी गिरने की घटना पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

53
सीतापुर टंकी गिरने की घटना पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई
सीतापुर टंकी गिरने की घटना पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

लखनऊ/सीतापुर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत सीतापुर जनपद के विकास खंड पहला अंतर्गत बेहमा चुनका ग्राम पेयजल योजना के अंतर्गत निर्मित जिंक एलम जल टंकी के गिरने की घटना को शासन ने अत्यंत गम्भीरता से लिया है। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा इस प्रकरण में दोषी पाए गए विभागीय अधिकारियों, निर्माण एजेंसी तथा थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी (TPI) के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की गई है। सीतापुर टंकी गिरने की घटना पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

इस संबंध में निम्नानुसार कार्यवाही की गई है:-

  1. निर्माण एजेंसी एवं टीपीआई एजेंसी को ब्लैकलिस्टिंग हेतु नोटिस जारी किया गया है, साथ ही निर्माण एजेंसी पर कुल कार्य मूल्य का 5 प्रतिशत लिक्विडेटेड डैमेज पेनाल्टी भी अधिरोपित की गई है।
  2. टंकी निर्माण कार्य की निगरानी में लापरवाही बरतने पर जल निगम (ग्रामीण) के संबंधित जूनियर इंजीनियर एवं सहायक अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
  3. जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
  4. राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के दो अधिकारियों (जेई एवं एई) को बर्खास्त किया गया है।
  5. जिले के टीपीआई एजेंसी के प्रभारी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया गया है।

जांच समिति का गठन:

घटना की विस्तृत जांच हेतु एक उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता जल निगम (ग्रामीण) के एक मुख्य अभियंता करेंगे। समिति में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के मुख्य अभियंता एवं एक अधीक्षण अभियंता को सदस्य नामित किया गया है। समिति को तीन दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

जल जीवन मिशन की प्रगति:

प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक 16,000 से अधिक जल टंकियों का सफल परीक्षण किया जा चुका है, जिनमें से मात्र 5 टंकियों में क्षति की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रत्येक घटना में दोषियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।राज्य सरकार पेयजल योजनाओं की गुणवत्ता एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है एवं इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। सीतापुर टंकी गिरने की घटना पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई