UP चौथे चरण में औसत 58.09 प्रतिशत मतदान

75
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयार उत्तर प्रदेश
UP चौथे चरण में औसत 58.09 प्रतिशत मतदान

चौथे चरण में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक औसत 58.09 प्रतिशत मतदान। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चतुर्थ चरण में मतदान सकुशल संपन्न। सबसे ज्यादा 64.73 प्रतिशत मतदान खीरी में तो सबसे कम 53.06 प्रतिशत मतदान कानपुर में। ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन के लिए हुआ 53.31 प्रतिशत मतदान। मतदान प्रक्रिया के दौरान 14,126 मतदेय स्थलों पर की गई वेबकास्टिंग की व्यवस्था। कुल 5,420 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी की गई व्यवस्था। प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। UP चौथे चरण में औसत 58.09 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चतुर्थ चरण में प्रदेश के 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों शाहजहॉपुर (अ0जा0), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अ0जा0), मिश्रिख (अ0जा0), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अ0जा0), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अ0जा0) के साथ ही ददरौल विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों में जनपदों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं 6 बजे तक औसतन 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत में कुछ बदलाव संभव है, जिसे वोटर टर्नआउट एप पर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जनपदों से प्राप्त सबसे ज्यादा मतदान खीरी में 64.73 प्रतिशत और सबसे कम मतदान कानपुर में 53.06 प्रतिशत हुआ है। इसके अलावा धौरहरा में 64.45 प्रतिशत, सीतापुर में 61.91 प्रतिशत, कन्नौज में 61 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 53.24 प्रतिशत, उन्नाव में 55.44 प्रतिशत, मिश्रिख में 55.79 प्रतिशत, इटावा में 56.38 प्रतिशत, बहराइच में 57.45 प्रतिशत, अकबरपुर में 57.66 प्रतिशत और ददरौल विधानसभा उपचुनाव में 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि 2019 में इन 13 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 58.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि इस बार इन 13 में से 5-6 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि प्रदेश में चतुर्थ चरण के मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए कुल 14,126 मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। इसके अतिरिक्त 5,420 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की गई। चतुर्थ चरण के पोस्टल बैलेट मतदान हेतु अर्ह श्रेणियां (85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवाएं तथा मतदान कार्मिक) में 35045 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट कास्ट किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए जाने के लिए मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी। इसके अतिरिक्त कुल 34,189 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। कुल 15979 कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चतुर्थ चरण के मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 13 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए थे। इसके अतिरिक्त 2,250 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 287 जोनल मजिस्ट्रेट, 111 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,920 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए थे। निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 1 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 1 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा ईमेल के माध्यम से कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जनपद के अधिकारियों से निस्तारण कराते हुए राजनैतिक दलों को ईमेल के माध्यम से अवगत भी करा दिया गया है। उन्होंने कि लगभग 150 शिकायतें प्राप्त हुई थीं जिनमें सबसे ज्यादा लगभग 70 शिकायतें कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से प्राप्त हुईं। सबसे कम शिकायतें खीरी से एक, अकबरपुर से 2 शिकायतें प्राप्त हुई। कुल मिलाकर चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।चुनाव में सभी 26588 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी एवं मतदान के दौरान जहां कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहां तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई है। UP चौथे चरण में औसत 58.09 प्रतिशत मतदान