Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home राजनीति आज संविधान खत्म करने का किया जा रहा प्रयास-अनीस मंसूरी

आज संविधान खत्म करने का किया जा रहा प्रयास-अनीस मंसूरी

245
आज संविधान खत्म करने का किया जा रहा प्रयास-अनीस मंसूरी
आज संविधान खत्म करने का किया जा रहा प्रयास-अनीस मंसूरी

बाबा साहब के संविधान खत्म करने का किया जा रहा प्रयास। पसमांदा मुस्लिम समाज ने संविधान दिवस का किया विरोध। अनीस मंसूरी ने कहा की आज देश में 74 वां संविधान दिवस मनाया जा रहा है। आज संविधान खत्म करने का किया जा रहा प्रयास-अनीस मंसूरी

अजय सिंह

लखनऊ। पसमांदा मुस्लिम समाज कार्यालय स्थित लालबाग लख़नऊ में संविधान दिवस के अवसर रएक गोष्ठी का आयोजित की गयी जिसमे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री अनीस मंसूरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अनीस मंसूरी ने संविधान दिवस का विरोध किया।अनीस मंसूरी ने कहा की आज देश में 74 वां संविधान दिवस मनाया जा रहा है, देश की आज़ादी के 76, वर्ष बाद भी पसमांदा मुसलमानों को अब तक की सरकारों ने संविधान में प्राप्त अधिकारों से वंचित कर रखा है। बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है,जो दलित, पिछड़ा, और मुसलमानो के हित में नहीं है। दलित मुसलमानों /ईसाईयों को संविधान की धारा- 341 के 1950 के राष्ट्रपति महोदय के आदेश के पैरा- 3 को रद्द करके एस 0सी 0/एस 0टी 0 के समान सभी स्तर पर आरक्षण सुनिश्चित किया जाये। माननीय उच्च न्यायलय इलाहबाद ने अपने एक फैसले में कहा है कि जो जातियां आरक्षण के द्वारा नौकारियों में अपना 50 प्रतिशत प्राप्त कर चुकी हैं उन्हें ओबीसी आरक्षण से बाहर किया जाना चाहिए। सरकार को इस पर ईमानदारी से काम करना होगा। पसमांदा मुसलमानों के शैक्षिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास पर खर्च किया जाना तय किया जाये।

अनीस मंसूरी ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि सर्व प्रथम धारा 341के पैरा 3 पर लगे धार्मिक प्रतिबंध को समाप्त कर हिन्दू दलितों के भांति दलित मुसलमानो को भी आरक्षण का लाभ दें। उत्तर प्रदेश के साथ -साथ पूरे देश में कर्पूरी ठाकुर फार्मूला के अनुसार अन्य पिछड़े वर्ग कोटा में अतिपिछड़ा वर्ग के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था लागू किया जाये और पसमांदा (पिछड़े) अधिसूचित ज़ातियों को प्राथमिकता के आधार पर सबसे ऊपर रखा जाये और खाली जगहों में बैकलॉग के द्वारा भर्ती किया जाये। इस अवसर पर वसीम राईनी प्रदेश अध्यक्ष, हाजी नसीम अहमद कोषाध्यक्ष, मोहम्मद असद कस्सार, हाजी शब्बन मंसूरी, मोहम्मद रिज़वान पप्पू कुरैशी, मौलाना इलियास मंसूरी, नरेंद्र सिंह यादव, के अतरिक्त काफी लोग मौजूद रहे। आज संविधान खत्म करने का किया जा रहा प्रयास-अनीस मंसूरी