PMGSY अनुरक्षण मद में 76 करोड़ स्वीकृति-उपमुख्यमंत्री

223
UP में महिलाओं को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर
UP में महिलाओं को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर

पीएमजीएसवाई के तहत वृक्षों के पातन हेतु 6करोड़ से अधिक की धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति की गयी प्रदान। पीएमजीएसवाई अनुरक्षण मद में 76करोड़ से अधिक की धनराशि की स्वीकृति की गयी प्रदान। PMGSY अनुरक्षण मद में 76 करोड़ स्वीकृति-उपमुख्यमंत्री

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्ययक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत आर0सी0पी0एल0डब्ल्यू0ई0ए0 के प्रोग्राम फण्ड में जनपद सोनभद्र के पैकेज सं0 यूपी 67135 के मार्ग पटवध से बसुहारी (चैनेज 0.000 से 20.000 तक) पर आच्छादित वन भूमि की एन०पी०वी० मीटिगेशन मेजर्स की धनराशि, 194 वृक्षों की प्रतिपूर्ति हेतु 378 स्थानीय प्रजाति के पौधों का ब्रिकगार्ड बनाकर पटरी वृक्षारोपण एवं 10 वर्षीय अनुरक्षण, वृक्षों के पातन हेतु कुल रू0 6,42,14,690.00 (रूपये छः करोड़ बयालिस लाख चौदह हजार छः सौ नब्बे मात्र ) अवमुक्त किये स्वीकृति प्रदान की की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि के नियमसंगत आहरण / व्यय, स्वीकृत की गयी धनराशि के विरुद्ध निर्धारित लक्ष्यों के प्राप्त होने तथा निर्धारित प्रारूप पर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने का दायित्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, लखनऊ का होगा।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित मार्गो के अनुरक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्राविधानित बजट के सापेक्ष द्वितीय किश्त के रूप में रू 7633.93 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि का व्यय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गठित उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण की नियमावली एवं इस संबंध में समय-समय पर निर्गत शासनादेशो के अनुसार किया जाए। PMGSY अनुरक्षण मद में 76 करोड़ स्वीकृति-उपमुख्यमंत्री