हापुड़ घटना को लेकर रुदौली के अधिवक्ताओं ने सौंपा 4 सूत्री मांगपत्र

118
हापुड़ घटना को लेकर रुदौली के अधिवक्ताओं ने सौंपा 4 सूत्री मांगपत्र
हापुड़ घटना को लेकर रुदौली के अधिवक्ताओं ने सौंपा 4 सूत्री मांगपत्र

अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या)। हापुड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर बुधवार को रुदौली तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। रुदौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट हरिनारायण यादव की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में पैदल मार्च कर पुलिस प्रशासन मुर्दा बाद के नारे लगाए तथा राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के निर्णय के अनुपालन में न्यायिक कार्य से विरत रहे।इस मौके पर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 4 सूत्री मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।


मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि हापुड़ के जिलाधिकारी व एसपी का तुरंत स्थानांतरण किया जाए। अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किया जाए।घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए व इलाज के लिए उचित व्यवस्था की जाए।इस दौरान महामंत्री सन्तोष कुमार पाण्डेय,वेद तिवारी,रामेश्वर यादव,रविन्द्र तिवारी,प्रमोद द्विवेदी,अनिल मिश्र,गया शंकर निषाद,साहब सरन वर्मा,प्रमोद यादव,अजय यादव,राम रतन,चौधरी अजीमुद्दीन,गोरखनाथ तिवारी,मो0 फहीम खान,विनोद कुमार लोधी,नन्द किशोर,शकील अहमद,राम भोला तिवारी,रमेश तिवारी,बलदेव शर्मा,अब्दुल हई खान,शाह अदनान,कुलभूषण यादव,अली हैदर,मेराज अहमद, देवेन्द्र श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।