सीएचसी रुदौली में आयुष्मान भव्य अभियान का शुभारंभ

186
सीएचसी रुदौली में आयुष्मान भव्य अभियान का शुभारंभ
सीएचसी रुदौली में आयुष्मान भव्य अभियान का शुभारंभ

विधायक ने सीएचसी रुदौली में आयुष्मान भव्य अभियान का फीता काटकर किया शुभारंभ। सीएचसी रुदौली में आयुष्मान भव्य अभियान का शुभारंभ

अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या)। सीएचसी रूदौली में आयुष्मान भव्य अभियान का बुधवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काट कर अभियान की शुरुआत की‌। विधायक ने कहा कि सरकार द्दारा चलाए इस अभियान के तहत इसका लाभ उन लोगों तक पहुंचेगा जिन्हें अभी तक आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ नहीं मिला है।आयुष्मान भारत योजना’ के तहत सरकार की ओर से आम लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है इसके लिए लोगों को स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड’ जारी किया जाता है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 2018 में इस योजना की शुरुआत की थी तब 50 करोड़ लोगों को इसका लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था हालांकि इसमें 2011 की जनगणना के बाद के लोगों को शामिल नहीं किया जा सका और ऐसे लोगों की संख्या करीब 10 करोड़ है।अब सरकार ने इस योजना का लक्ष्य 60 करोड़ की आबादी कर दिया है अभियान के तहत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अस्पतालों में मुफ्त जांच और इलाज के साथ ही गावों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर 60 हजार गरीबों को पांच लाख रुपये सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा वाले आयुष्मान कार्ड भी जारी किए जाएंगे।इस अवसर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर मदन बरनवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सीएचसी रुदौली में आयुष्मान भव्य अभियान का शुभारंभ