
लखनऊ। तालकटोरा थानान्तगर्त मेंहदीबेग खेड़ा निवासी माफिया लल्लू यादव को आज तालकटोरा पुलिस ने जिला बदर की कार्यवाही के आदेश का उल्लंघन करने पर उसको घर से गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के मीडिया सेल की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि शासन स्तर पर चिन्हित माफिया लल्लू यादव को उ.प्र. गुण्डा अधिनियम 1970 की धारा 10 के तहत 3 अप्रैल को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था, लेकिन वह घर पर ही छिपकर रह रहा था। पुलिस के अनुसार लल्लू यादव पर अपहरण, रंगदारी मांगने, हत्या, लूट, डकैती व जानलेवा हमले आदि के 66 मामले दर्ज हैं। लखनऊ के जिला बदर माफिया लल्लू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। लखनऊ के तालकटोरा पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार किया है। लल्लू पर हत्या लूट डकैती रंगदारी गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 66 मुकदमे दर्ज हैं। जिला बदर घोषित किए जाने के बाद भी वह अपने घर पर चुप कर रहे थे।पुलिस ने उन्हें घर से गिरफ्तार किया है।
एक किसान परिवार में जन्मा लल्लू यादव किशोरावस्था से ही अपराध की दुनिया में आ गया था। वर्ष 1983 में जब वह 16 साल का था तो उसे पुलिस ने पहली बार चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह भू माफिया के संगत में आया और जबरन लोगों को कब्जे दिलवाने लगा। इसके बाद वह अपराधियों में शुमार हो गया। उसका साथ माफिया सूरजपाल यादव के साथ भी रहा है। इस माफिया ने बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है।
























