Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की मौत

241

सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की मौत,शव की नहीं हो सकी शिनाख्त।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या/भेलसर। पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई।पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम रानीमऊ के निकट मंगलवार की सुबह भोर में एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी मवई पहुंचाया जिसे देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक मवई ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि मंगलवार की भोर में लगभग तीन बजे सीएचसी मवई से वार्ड बॉय द्दारा सूचना दी गई कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम रानीमऊ गांव के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसे एम्बुलेंस से सीएचसी मवई लाया गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने पहले अस पास के गांवों के लोगों को बुला कर शिनाख्त का काफी प्रयास किया।शिनाख्त न होने के बाद पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त के लिए शोसल मीडिया के जरिए मृतक की फोटू के साथ ही उसकी कद काठी व उसका पहनावा सहित उसकी पूरी हुलिया को सोशल मीडिया के जरिए खूब वायरल किया गया ताकि शायद उसकी शिनाख्त हो जाए।लेकिन मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक युवक के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।