Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या ट्राली ट्रेक्टर से दबकर साइकिल सवार की मौत

ट्राली ट्रेक्टर से दबकर साइकिल सवार की मौत

169

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर। रूदौली कोतवाली के भेलसर चौराहे पर ओवर ब्रिज के उत्तरी सर्विस रोड पर ईंट लदी ट्रेक्टर टाली के नीचे दब कर अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
भेलसर पुलिस चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने बताया कि शनिवार को लगभग दिन में तीन बजे ओवरब्रिज के उत्तरी सर्विस लेन पर ईंट लदा ट्रेक्टर टाली जा रही थी उसी के नीचे एक अज्ञात साइकिल सवार दब कर गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे हाइवे की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल अयोध्या भिजवा दिया था। घायल की पहचान नही हो पाई थी।इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।ट्रेक्टर टाली को पुलिस चौकी पर लाकर खड़ी करा दिया है।ड्राइवर भाग गया था।

सड़क दुर्घटना में दो गंभीर जिला अस्पताल रेफर

कोतवाली रुदौली अन्तर्गत भेलसर चौकी क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या मार्ग पर सरायपीर गांव के सामने पिकप की स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण पिकप अनयांत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक पेड़ में जाकर टकरा गई।पिकअप पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी भेलसर चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश द्विवेदी ने दोनों घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रुदौली भेजवाया।जहा पर हालत गंभीर होने पर सीएचसी डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


शनिवार की दोपहर समय लगभग 2 बजे मो जमील पुत्र मो0 इशहाक निवासी लाही बाजार पोस्ट हैदरगढ़ व मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद शकील निवासी सिध्दौर थाना असन्दरा जिला बाराबंकी जो गोरखपुर से मछली उतार कर वापस अपने घर जा रहे थे जो ग्राम सरायपीर के निकट पहुंचे ही थे कि अचानक पिकप की स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण अनयांत्रित होकर मार्ग के किनारे लगे सीसम के पेड़ में जा टकराई।जिसमे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे भेलसर चौकी प्रभारी ने दोनों घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।जहा पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।