Monday, January 19, 2026
Advertisement

शोक

258

लखनऊ, नौगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर से पूर्व विधायक ईश्वर चन्द्र शुक्ला एवं जनपद अमेठी के वरिष्ठ नेता व वर्ष 1996 व 2017 में तिलोई वि0स0 चुनाव से कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री विनोद मिश्रा के आकस्मिक निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

वरिष्ठ नेताओं के निधन पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी एवं दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

शोक सभा में मुख्य रूप से प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम, पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्य0 अध्यक्ष मनोज यादव आदि वरिष्ठ नेतागणों ने स्व0 ईश्वर चन्द्र शुक्ला एवं स्व0 विनोद मिश्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।