Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश गुजरात की तर्ज पर होगा यूथ पार्लियामेंट-सतीश महाना

गुजरात की तर्ज पर होगा यूथ पार्लियामेंट-सतीश महाना

238

लखनऊ। विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए 6 माह पूरे हुए। दूसरे प्रदेशों के समाचार पत्र यूपी विधानसभा के विषय मे लिख रहे। पीएम मोदी से मुलाकात में मुझे कई टिप्स मिले। यूपी विधानसभा में ई-विधान सिस्टम हमने लागू किया।

आज हर सवाल पर सरकार का जवाब टैबलेट पर आ रहे,तारांकित प्रश्न पूरे लिए जा रहे। मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का धन्यवाद। विधायकों के जन्मदिन को विधानसभा में शुभकामनाएं देने की परम्परा शुरू हुई। महिलाओं को विधानसभा कार्यवाही में 1 दिन पूरा दिया गया। विधानसभा की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जा रहे। गुजरात की तर्ज पर यूथ पार्लियामेंट करेंगे। विधानसभा में नियमों का सरलीकरण होगा।

विधान सभ अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मुझे इस पद पर छह माह हो गए।इस दौरान कई नयी शुरुआत की गयी।ई-विधान लागू किया।देश की कई विधान सभाएं इस अपनाने की प्रक्रिया में।वाक आउट के बावजूद विपक्ष के एक सदस्य को प्रश्न करने का अवसरदिया।नोटिस, प्रश्न समेत नियमों के तहत जो अन्य नोटिस आयीं। अधिक से अधिक का निस्तारण। मुझे कार्य के दौरान मुख्यमंत्री सत्तापक्ष,और नेता प्रतिपक्ष-विपक्ष का पूरा सहयोग।

विधान सभा में निर्वाचित अलग-अलग विधायों-योग्यता के अनुरुप ग्रुप बनाए। ऐसे पांच ग्रुप से डिस्कशन।एक दिन महिला विधायकों के लिए कार्यवाही को आरक्षित करना नयी शुरुआत है।संस्थांए खराब होती। विधायकों के अलग-अलग ग्रुप में 170 सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर चुका हूँ। श्री महाना ने कहा कि लाॅबी का माॅडीफिकेशन, राज्यपाल और प्रेस दीर्घा में भी आने वाले समय और बेहतर किया जाएगा।


कुछ और योजनाओं को क्रियान्वित किया जाना है।संसदीय पत्रकारिता के बारे में भी गोष्ठी शीघ्र होगी ताकि सदन की कार्यवाही का विवरण सारगर्भित ढंग से अखबारों में प्रकाशित हो सके।यूथ पार्लियामेंट का आयोजन करने की तैयारी भी है।वन -ट्रिलियन डालर इकाॅनामी के लक्ष्य को पाने के लिए बड़े राजनीतिक प्रतिष्ठानों को सुझाव भेजे जाएंगे। विधान सभा के नियमों का सरलीकरण किया जाएगा।


— यूथ पार्लियामेंट का होगा आयोजन
— पत्रकारों के लिए संसदीय गोष्ठी शीघ्र।
विधान सभा की प्रभावी भूमिका के लिए होंगे कई बदलाव।