लम्पी वायरस डिजीज के टीकाकरण का शुभारंभ

163

अयोध्या। पशुपालन विभाग द्वारा गोवंशीय पशुओं के विषाणु जनित चर्म रोग लम्पी वायरस डिजीज की रोकथाम हेतु प्रारंभ किए जाने वाले टीकाकरण का शुभारंभ जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में टीकाकरण हेतु पशु चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशन में 36 टीमों का गठन किया गया है।

सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर जनपद के समस्त 33 गो-आश्रय स्थलों पर टीकाकरण किया जाएगा। तत्पश्चात नगर निगम क्षेत्र के 10 किलोमीटर एवं नगरपालिका तथा नगर पंचायत क्षेत्र के 5 किलोमीटर की परिधि में 4 माह से अधिक समस्त गोवंशों में टीकाकरण किया जाएगा। इसी के साथ ही पूरे जनपद में टीकाकरण का कार्य रोस्टर के अनुसार किया जाएगा।

जनपद में प्रतिदिन 4000 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में किसी भी पशु में लम्पी वायरस डिजीज के लक्षण नहीं पाए गए हैं। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के0के0 सिंह व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित पशुपालन विभाग के चिकित्सक व टीकाकरण से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।