प्रतापगढ़ में 07 अगस्त को विशेष लोक अदालत का आयोजन

225

आरबीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु 07 अगस्त को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन।

प्रतापगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनुपम दूबे ने बताया है माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के निर्देशन में दिनांक 07 अगस्त 2022 (रविवार) पूर्वान्ह 10 बजे से आरबीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। आरबीट्रेशन विशेष लोक अदालत के सम्बन्ध में प्रत्येक थाना, तहसील, ब्लाक में प्रचार प्रसार हेतु सूचना प्रेषित की जा रही है कि वह अधिक से अधिक आरबीट्रेशन वादों का निस्तारण विशेष लोक अदालत में करायें। उन्होने कहा है कि जिन वादकारियों के मुकदमें आरबीट्रेशन के है वह अपना निस्तारण आयोजित विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते है। वादकारी अपने न्यायालय में सम्पर्क कर अपने वादों को विशेष लोक अदालत में सन्दर्भित कराकर लोक अदालत का लाभ उठाये।