Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ दिव्यांगजन विकास खण्डों में पहुॅच योजनाओं का उठाये लाभ

दिव्यांगजन विकास खण्डों में पहुॅच योजनाओं का उठाये लाभ

177

दिव्यांगजन विकास खण्डों में आयोजित होने वाले शिविरों में पहुॅचकर योजनाओं का उठाये लाभ।

प्रतापगढ़। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं क्रमशः दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, दुकान निर्माण/दुकान संचालन, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, शल्य चिकित्सा, यूडीआईडी कार्ड व आधार प्रमाणीकरण एवं आवेदन पत्र भराये जाने व पालनहार योजना के सर्वेक्षण कार्य हेतु समस्त विकास खण्डों में तिथिवार शिविर का आयोजन जा रहा है। दिव्यांग शिविर का आयोजन दिनांक 04 जुलाई को विकास खण्ड आसपुर देवसरा में, 05 जुलाई को ब्लाक पट्टी, 06 जुलाई को मंगरौरा, 07 जुलाई को बाबा बेलखरनाथधाम, 08 जुलाई को शिवगढ़, 11 जुलाई को गौरा, 12 जुलाई को सदर, 13 जुलाई को सण्ड़वा चन्द्रिका, 14 जुलाई को मानधाता, 15 जुलाई को लक्ष्मणपुर, 18 जुलाई को लालगंज, 19 जुलाई को सांगीपुर, 20 जुलाई को रामपुर संग्रामगढ़, 21 जुलाई को बाबागंज, 22 जुलाई को कालाकांकर, 23 जुलाई को बिहार एवं 25 जुलाई को विकास खण्ड कुण्डा में होगा। दिव्यांग शिविर का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक किया जायेगा। दिव्यांगजन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु विकास खण्डों में आयोजित तिथियों में उपस्थित हो और योजना का लाभ उठाये।