Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश विश्व में प्रतिस्पर्धा उद्योग व्यापार के क्षेत्र में- संदीप बंसल

विश्व में प्रतिस्पर्धा उद्योग व्यापार के क्षेत्र में- संदीप बंसल

244

उतरेठिया उद्योग व्यापार मंडल के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह।

अजय सिंह

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने उतरेठिया उद्योग व्यापार मंडल के भव्य शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अब विश्व में प्रतिस्पर्धा उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में है अब लड़ाई तोप और बंदूकों से नहीं व्यापार से हो रही है इसलिए सभी को अपने उद्योग और व्यापार को बढ़ाने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बजाय नौकरी के पीछे भागने के स्वयं अपना कारोबार शुरू किया जाए इस पर भी युवाओं को ध्यान देना पड़ेगा जो कि एक और बहुराष्ट्रीय कंपनियां है जिनका हम सभी को मुकाबला करना है उन्होंने भारत सरकार से ऑनलाइन कंपनियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने की फिर से पुरजोर मांग की उतरेठिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर ललित सक्सेना, महामंत्री पद पर श्याम साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता ने शपथ ली शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप अग्रवाल,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश,छाबलानी, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम,जावेद बेग,अश्वन वर्मा, आलमबाग क्षेत्र के प्रभारी जितेंद्र कनौजिया, सहादतगंज के अध्यक्ष दीपेश गुप्ता, रानीगंज के अध्यक्ष राजू साहू,उतरेठिया की महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती बीनू मिश्रा, आरके मिश्रा,असीम चंद्रा, पांडेगंज अध्यक्ष राजेश गुप्ता, तेलीबाग के अध्यक्ष पतंजलि सिंह, प्रदेश मंत्री रायबरेली से सोनू वर्मा, नजीराबाद से अनुज गौतम, इंदिरा नगर से मोहम्मद नसीम, महिला प्रदेश महामंत्री एकता अग्रवाल, मृदुला भार्गव, नुरुल हुदा,शब्बीर अहमद, पदम जैन, रमेश शुक्ला सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार शारदा प्रसाद शुक्ला विधान परिषद के सदस्य, बाराबंकी से अंगद सिंह, कौशल किशोर एवं राजेश्वर सिंह विधायक जी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।