Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home अपराध गैंगेस्टर का वांछित तमंचा के साथ गिरफ्तार

गैंगेस्टर का वांछित तमंचा के साथ गिरफ्तार

170

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली पुलिस ने गैंगेस्टर के वांछित को चैकिंग के दौरान गुलचप्पा गांव के किनारे नहर की पुलिया की ठोकर के पास से अवैध देशी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की पुलिस टीम सोमवार को सघन वाहन चेकिंग व अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही थी।तभी चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बताए हुए स्थान पर उपनिरीक्षक इश्हाक खान,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव के साथ पहुंचकर गुलचप्पा गांव की नहर की पुलिया की ठोकर के निकट तिराहा के पास से सुनील पुत्र मुनेसर निवासी इमली पटवन कोतवाली रूदौली को एक अवैध देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।उपनिरीक्षक इशहाक खान ने बताया कि पकड़े गए गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी के विरुद्ध अवैध शस्त्र अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।