Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश आशियाना के बंगला बाज़ार सौभाग्य इन होटल में हुआ विशाल भंडारा

आशियाना के बंगला बाज़ार सौभाग्य इन होटल में हुआ विशाल भंडारा

262

राकेश यादव

लखनऊ। आशियाना के बंगला बाजार स्थित राज मेडिकल स्टोर की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें शारदा नगर वार्ड के पार्षद विनोद मौर्या समेत अन्य गणमान्य लोगों ने प्रसाद वितरित किया। उधर सौभाग्य इन होटल में पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी गुड्डू ने भी भंडार किया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ यह भंडारा देर शाम तक चला।लक्ष्मण जी की नगरी में वर्ष भर कही न कही भंडारों का आयोजन होता ही रहता है। ज्येष्ठ माह में मंगलवार को हनुमत भंडारों की धूम रहती है। इस कड़ी में आशियाना के बंगला बाजार स्थित राज मेडिकल हॉल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमे शारदानगर प्रथम वार्ड के पार्षद विनोद मौर्या की देखरेख में विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। भंडारे का शुभारम्भ विधिपूर्वक बजरंगबली की पूजा अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर विनोद मौर्या ने कहा कि परिवार सदैव समाज हितों को सर्वाेपरि रखते हुये सेवा कार्य करता ही रहता है।उधर स्टेशन रोड स्थित सौभाग्य इन होटल में पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी ने भव्य भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में सैकडों की संख्या में आगंतुकों ने प्रसाद ग्रहण किया।