Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य समाज के साथ स्वस्थ वातावरण पर भी दें

स्वास्थ्य समाज के साथ स्वस्थ वातावरण पर भी दें

242

स्वास्थ्य समाज के साथ-साथ स्वस्थ वातावरण पर भी दे रही है जोर- स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन

डॉ0 प्रदीप द्विवेदी

लखनऊ। स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के मिशन- कैंसर फ्री इंडिया के तत्वाधान में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र राजाजीपुरम में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिमी विधानसभा के पदाधिकारी एवं बुद्धेश्वर वार्ड अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों द्वारा आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलू त्रिवेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता वी बी पाण्डेय एवं प्रदेश अध्यक्ष शशि पांडे ने अतिथि रूप में शिरकत की।महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई कैंसर से बचने के उपाय बताए गए एवं शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने पर चर्चा की गई। बैठक में संगठन के सदस्यों को मुफ्त मैमोग्राफी एवं पेप स्मेर की सुविधा के बारे में अवगत कराया गया और जांच कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया, संगठन की बैठक में स्वस्थ भारत – समृद्ध भारत की पृष्ठभूमि पर आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कैंसर जागरूकता अभियान के साथ-साथ स्वच्छता, शारीरिक स्वक्षता के साथ सामाजिक स्वच्छता एवं पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने का संदेश देने हेतु एक कैंप का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें संस्था के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।

स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन समाज के उन सभी मुद्दों पर कार्य कर रहा है जिससे स्वास्थ्य लाभ व पर्यावरण की सुरक्षा हो और महिलाओं में स्वाबलंबन का आधार बढे।बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी ने उपस्थित महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाले संक्रमण आदि से बचने के उपाय बताएं तथा कैंसर जैसी भयावह बीमारी से बचने के लिए प्रारंभिक स्तर पर जांच करवाने तथा अनुभवी डॉक्टरों से परामर्श लेने की बात कही संस्था अपने सदस्यों को उपरोक्त सुविधा निशुल्क प्रदान करवा रही हैं।


संस्था के राष्ट्रिय प्रवक्ता वी बी पाण्डेय ने बताया आगामी पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा क्षेत्र में बैठकों एवं जागरूकता अभियान के द्वारा पर्यावरण की स्वच्छता पर जोर देने के साथ ही स्वस्थ पर्यावरण की आवश्यकताओं को संगठन के सहयोगी एवं शैक्षिक संस्थानों के माध्यम से प्रचारित एवं प्रसारित किया जाएगा। कैंसर से बचाव के लिए पर्यावरण का भी शुद्ध एवं स्वच्छ होना जरूरी बताया गया। कार्यक्रम को प्रवक्ता वी बी पाण्डेय के द्वारा उपस्थित जनसभा को संबोधित किया गया। जिसमें हेल्दी एनवायरमेंट कैंसर से बचाव के लिए कितना जरूरी है इस पर प्रकाश डाला गया। अनुपमा मिश्रा द्वारा नये सदस्यों की सदस्यता भी करवायी गई।बैठक में पूनम, अनुपमा मिश्रा,अनीता,नीता द्विवेदी,कंचन सोनकर, निरूपमा, सरोजनी, सुधा, सरमा पाल के साथ अन्य पदाधिकारी एवं नये सदस्य उपस्थित रहे।