Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश जालौन प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण,चला बुलडोजर

जालौन प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण,चला बुलडोजर

200

कोंच(जालौन)। सड़कों के किनारे और फुटपाथों पर कब्जा जमाए बैठे लोगों पर सोमवार की शाम प्रशासन का डंडा चला। तमाम अतिक्रमण साफ करा दिया गया और तमाम दुकानदारों को अविलंब अपने कब्जे समेट लेने की कड़ी चेतवानी अधिकारियों ने दे डाली।एसडीएम कृष्ण कुमार की अगुवाई में नगर पालिका के अवर अभियंता रामवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक सुनील यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बलिराज शाही ने पुलिस बल के साथ नगर के मार्कंडेयश्वर तिराहे से सागर चौकी तिराहा तक अतिक्रमण साफ करवाया। ट्रांसपोर्टरों द्वारा आधी रोडों तक पसारे गए ईंट मौरम गिट्टी आदि भी हटवा दिए। उन्होंने दुकानों के बाहर रखे तख्त, बैंच, तिरपाल आदि हटवा दिए। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान के आगे से फुटपाथ खाली रखें, उन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण यदि दोबारा किया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नुकसान से बचने के लिए दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा उनका सामान भी जप्त कर लिया जाएगा। ..न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी).