Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 11 मई को गेस्ट हाउस में महिला आयोग की जनसुनवाई

11 मई को गेस्ट हाउस में महिला आयोग की जनसुनवाई

194

महिला आयोग की सदस्या 11 मई को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में करेंगी महिला जनसुनवाई।

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन सिंह दिनांक 11 मई 2022 को जनपद प्रतापगढ़ के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयेंगी जहां पर वह मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनायें यथा पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने तथा कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार के साथ ही साथ जनपद में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से सम्बन्धित परिवारों/बालिकाओं के विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई करेंगी। जनपद की पीड़ित महिलायें दिनांक 11 दिसम्बर को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करायें।