अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत

209

अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत,विधायक ने मृतक के घर पहुँचकर व्यक्त की शोक संवेदना।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

भेलसर(अयोध्या)। मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मवई चौराहा पर बैंक आफ इंडिया के सामने नेशनल हाइवे पर रोड पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला मंजू जायसवाल पत्नी रमेश जायसवाल (54)निवासी पूरेकामगार थाना पटरंगा जनपद अयोध्या गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुची मवई पुलिस ने घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मवई भेजवाया जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।