Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home अपराध चोरीकांड का मास्टरमाइंड कैलाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

चोरीकांड का मास्टरमाइंड कैलाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

198

सहारनपुर। सहारनपुर थाना सदर बाजार में दिनांक 12 अप्रैल को मिशन कंपाउंड के व्यवसायी दुर्गेश ग्रोवर के मकान में चोरी की घटना करने वाला एक और नेपाली नौकर कैलाश निवासी नेपाल, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ।मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल कैलाश को उपचार के लिए भेजा गया । बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार व क्राइम ब्रांच के अभिसूचना विंग के साथ हुई मुठभेड़ स्थल से तमंचे, भारी संख्या में खोखा व जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल तथा एक बैग में करीब 50 हजार रुपये कैश व चोरी गए कुछ आभूषण बरामद हुए हैं । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त कैलाश पहले दुर्गेश ग्रोवर के यंहा नौकर था और उसी ने एक योजना के तहत अमर बहादुर को स्वयं की जगह नौकरी पर लगा दिया था।इस पूरे चोरी कांड का मास्टर माइंड सरगना यही कैलाश ही था। उक्त कैलाश की गिरफ्तारी को सहारनपुर पुलिस एक बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है। …न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)