Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 1 मई को ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन

1 मई को ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन

217

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिनांक 1 मई 2022 को ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जनपद स्तर पर मंडलायुक्त श्री नवदीप रिणवा एवं जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आयुक्त कार्यालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे से 11ः45 बजे तक किया जायेगा। उक्त जानकारी मुख्य कोषाधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि ई-पेंशन पोर्टल, राज्य सरकार की सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन दावों का निस्तारण तथा पेंशनर से जुड़ी अन्य सेवायें सरल, पारदर्शी तथा  Contactless तरीके से प्रदान किये जाने तथा पूरी प्रक्रिया को कर्मचारी/पेंशनर के लिए सहज बनाये जाने के लिए  end-to-end online समाधान का माध्यम है। आनलाइन कार्यक्रम में अधिक से अधिक पेंशनरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, जिससे वे भी कार्यक्रम से जुड़े व मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन से लाभान्वित हो सकें।
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सदस्य मा0 श्रीमती इन्द्रवास सिंह दिनांक 05 मई 2022 को सर्किट हाउस में आयोजित मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता चैपाल तथा महिला जनसुनवाई दिवस में प्रतिभाग करेंगी।