अयोध्या का विकास अब तेजी से-लल्लू सिंह

156

अयोध्या। अयोध्या शोध संस्थान (संस्कृति विभाग) अयोध्या द्वारा रामलीला मार्च, 2020 को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए स्थगित हुई अनवरत रामलीला का पुनः शुभारम्भ नवनिर्मित सांस्कृतिक मंच, अन्तर्राष्ट्रीय रामलीला संकुल के प्रेक्षागृह में सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता एवं मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्रथम दिवस में अवध आदर्श रामलीला मण्डल, अयोध्या के कलाकारों ने नारद मोह प्रसंग से मंचन किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि अयोध्या में वर्ष भर भगवान राम के जीवन चरित्र से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालु यहां प्रवास के दौरान राम चरित्र का अनुभव कर सके।
       

   उक्त अवसर पर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या एक धार्मिक एवं पर्यटन नगरी है जिसका विकास अब तेजी से हो रहा है। आज अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी का मंदिर के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, सड़क, एयरपोर्ट आदि अनेक कार्य चल रहे हैं। रामनगरी को जोड़ने वाली सभी सड़कों को बेहतर किया जा रहा है। अंत में सांसद लल्लू सिंह ने संस्कृत विभाग के अधिकारी को समय से सूचना ना देने पर कड़ी फटकार लगाई तथा यह भी कहां की इस कार्यक्रम में आम जनता के साथ साथ अयोध्या के साधु संतों को भी बुलाना चाहिए।


       विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने अयोध्या के घाटों के सौन्दर्यीकरण समेत अयोध्या को पर्यटन नगरी बनाने और विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने के सरकार के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक, डॉ० लवकुश द्विवेदी ने मुख्य अतिथि सांसद, विधायक तथा विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त महोदय समेत अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ व अगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया। मंडल आयुक्त ने अंत में कहा कि रामनवमी पर्व की तैयारियों को समय से पूर्ण कर ले जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।