Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश तलाक के 16 माह बाद फिर से विवाह करेंगी आईएएस टीना डाबी

तलाक के 16 माह बाद फिर से विवाह करेंगी आईएएस टीना डाबी

294

तलाक के 16 माह बाद फिर से विवाह करेंगी आईएएस टीना डाबी।पहले आईएएस अतहर आमिर से निकाह किया था, लेकिन इस बार आईएएस प्रदीप गवाड़े को प्रेमी माना है।

राजस्थान सरकार में वित्त विभाग की संयुक्त सचिव टीना डाबी ने एक बार फिर अपने प्रेम का इजहार किया है। डाबी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वे राजस्थान पुरातत्व एवं संग्रहालय के निदेशक प्रदीप गवाड़े के साथ हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। फोटो का कैप्शन भी लिखा है, वो मुस्कान पहन रही हंू जो तुम दे रहे हैं। राजस्थान के चूरू के कलेक्टर रहे प्रदीप गवाड़े टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े हैं, लेकिन दोनों इस रिश्ते से खुश है। यूं तो गवाड़े महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, लेकिन आईएएस में राजस्थान कैडर मिलने के कारण यहां नौकरी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों अप्रैल माह में विवाह करेंगे। टीना डाबी द्वारा अपने प्रेम का इजहार करने पर राजस्थान के प्रशासनिक क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा है। टीना के इस फैसले को बहुत बोल्ड माना जा रहा है।

2015 की टॉपर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं… चर्चित IAS टीना डाबी को फिर मिला लाइफ पार्टनर… राजस्थान के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव टीना डाबी 28 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रही हैं… 13 साल बड़े IAS से दूसरी शादी करेंगी… राजस्थान के ही IAS प्रदीप गवांडे के साथ रचायेंगी दूसरा विवाह… गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं… दोनों अगले माह बंधेंगे विवाह बंधन में… पिछले साल टीना का अतहर आमिर से तलाक हुआ था। अतहर उन्हीं के बैच के IAS अधिकारी थे…

मालूम हो कि टीना ने 2018 में अपने ही बैच के आईएएस अतहर आमिर के साथ निकाह किया था। लेकिन यह निकाह ज्यादा नहीं चल सका। दोनों के बीच मतभेद होने के बाद नवंबर 2020 में आपसी सहमति से दोनों ने अदालत से तलाक ले लिया। पहले आमिर से निकाह और फिर तलाक लेने के समय भी टीना को सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होना पड़ा था। निकाह के समय आलोचनाओं के बीच टीना डाबी पूरी तरह आमिर के साथ खड़ी रही। जानकारों की मानें तो टीना नहीं चाहती थी कि निकाह टूटे, लेकिन अतहर आमिर ने टीना के साथ रहने से इंकार कर दिया । आखिर में टीना को भी तलाक पर सहमति देनी पड़ी। लेकिन अब तलाक के 16 माह बाद ही टीना डाबी ने प्रदीप गवाड़े को अपना प्रेमी माना है।