लक्ष्मी जी कमल के फूल पर आती है,साइकिल-हाथी-पंजे पर नहीं-उपमुख्यमंत्री

190
  • 10 मार्च के बाद भाजपा सरकार के शपथ लेने के साथ ही किसानों को बिजली का बिल नहीं देना होगा, उनका भुगतान सरकार करेगी।
  • लक्ष्मी जी कमल के फूल पर बैठकर आती है, साइकिल-हाथी-पंजे पर बैठकर नहीं।
  • जनता का एक-एक वोट भाजपा और मुझ पर कर्ज होगा, यूपी का विकास करके चुकता करेंगे।
  • शाहजहांपुर में बोले केशव, पीएम मोदी आधुनिक युग के निर्माता, ऐसा नेता इस धरती पर एक बार ही आता है।
  • साइकिल का बटन दबाने का मतलब गुंडे, अपराधी, माफिया को संजीवनी देना । भाजपा सरकार ने बिना किसी रिश्वत के साढ़े चार लाख नौकरी दी।
  • शाहजहांपुर की जलालाबाद, बदायूं की शेखपुर, बिजनौर की नूरपुर और सहारनपुर की नकुड़ विधानसभाओं में डिप्टी सीएम ने की जनसभाएं।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज एलान किया कि 10 मार्च को भाजपा सरकार बनने के बाद किसी किसान को बिजली के बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। जनता के एक-एक वोट का भाजपा और मुझ पर क़र्ज़ होगा। भाजपा सरकार विकास करके इस क़र्ज़ को चुकाएगी।उपमुख्यमंत्री मौर्य ने आज शाहजहांपुर, बदायूं और सहारनपुर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं के दौरान कहा कि 10 मार्च को भाजपा सरकार के शपथ लेने के बाद किसी किसान को बिजली का बिल नहीं देना होगा, भुगतान सरकार करेगी । उन्होंने कहा जनता का एक-एक वोट भाजपा और मुझ पर कर्ज होगा, जिसे यूपी का विकास करके चुकता करेंगे। श्री केशव ने पीएम मोदी को नवयुग का निर्माता बताते हुए कहा कि ऐसा नेता धरती पर, एक बार ही आता है।

शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभा में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और मैं आखिरी गेंद पर सिक्सर लगाने आया हूं।‘ भाजपा प्रत्याशी हरिप्रकाश वर्मा को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने जनता से कहा कि यह संकल्प लेना है कि आप कमल का फूल खिलाएंगे और साइकिल को पंचर करने का काम करेंगे। जितने भाजपा विरोधी प्रत्याशी है सबकी जमानत जब्त कराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाकर जा रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है वो करती है। डबल इंजन की सरकार में गरीबों के मसीहा नरेन्द्र मोदी जी बैठे हैं। प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बैठी है।

डिप्टी सीएम ने जलालाबाद विधानसभा के किसानों से कहा कि उनके 70 साल का जो बकाया है, सरकार बनने के बाद उसे ब्याज समेत चुकाएंगे। उन्होंने जनता से कहा आपका एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी और केशव प्रसाद मौर्य पर कर्ज होगा जिसका ब्याज समेत भुगतान करेंगे। सपा पर हमलावर श्री मौर्य ने कहा कि साइकिल का बटन दबाने का मतलब गुंडे, अपराधी, माफिया को जीवन देना है। भाजपा का बटन दबाने का मतलब गरीब को मकान देना है। उन्होंने कहा कि गुंडे अपराधियों का पालन-पोषण करने वाली सपा, बसपा, कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा दे सकती हैं। धोखा देकर सरकार बना सकती हैं, लेकिन सरकार बनने पर वह सिर्फ गरीबों को लूटती हैं। उन्होंने कहा किसान भाईयों को मालूम है कि उनके खातों मे श्री नरेन्द्र मोदी जी की तरफ़ से साल में दो-दो हजार रुपये की तीन किश्त के माध्यम से छह हजार आता है। जिसमें कोई बिचौलिया या दलाल नहीं है। उन्होंने जनता से पूछा सपा-बसपा की सरकार में बिना रिश्वत दिए किसी को नौकरी नहीं मिलती थी। अखिलेश यादव की सरकार में ढाई लाख नौकरी मिली। हमारी सरकार ने साढ़े चार लाख से ज्यादा नौकरी दी और जिसे नौकरी मिली है उसे कोई रिश्वत नहीं देनी पड़ी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदायूं की शेखपुर विधानसभा में प्रत्याशी धर्मेंद्र शाक्य, बिजनौर की नूरपुर विधानसभा में प्रत्याशी सी.पी. सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को भी सम्बोधित किया। उन्होंने सहारनपुर के विधानसभा नकुड़ में प्रत्याशी मुकेश चौधरी के लिए जनसभाओं को सम्बोधित किया। डिप्टी सीएम ने जनसभाओं में जनता से पूछा कि विकास के लिए लक्ष्मी जी चाहिये, तो बताइये वो साइकिल पर बैठकर आती है क्या, हाथी पर बैठकर आती हैं क्या या हाथ के पंजे पर बैठकर आती हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जी कमल के फूल पर बैठकर आती है। मुझे विश्वास है कि साइकिल को आप पंचर कर देंगे।

श्री मौर्य ने मतदाताओं से अपील की कि सभी विरोधियों की जमानत जब्त करा दीजिए। उन्होंने यूपी में पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी जी के नेतृत्व में कराए गये विकास कार्याे का जिक्र करते हुए कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि विश्वास करो तुम मोदी पर, वह नवयुग के निर्माता हैं। ऐसा नेता इस धरती पर, एक बार ही आता है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में ही साइकिल पंचर हो गई है। 50 से ज्यादा कमल के फूल खिल चुके है। दूसरे चरण का चुनाव यहां होना है। मैं आपसे कहना चाहता हूं ‘फिर एक बार 300 पार और बार-बार भाजपा सरकार’।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से अगले पांच साल में हर घर में नल से जल मिलने लगेगा। उन्होंने कहा 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की सरकार के शपथ लेने के बाद किसी किसान को बिजली का बिल नहीं देना होगा। उसका भुगतान सरकार करेगी। जलालाबाद विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने भारत माता की जय और जय श्री राम के जयकारे लगाए और जनता से कहा ‘आवाज में दम है इसलिए साइकिल का पंचर होना तय है’।