Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश भाकियू नेता राकेश टिकैत का बयान

भाकियू नेता राकेश टिकैत का बयान

227

भाकियू नेता राकेश टिकैत का बयान

मेरठ- चुनाव का मुद्दा एकदम साफ है।हालात देश के ठीक नहीं हैं।सरकार अब पशुधन को खत्म करने में जुटी।अभी भी एमएसपी पर बड़ा घोटाला है।फर्जी किसान बनाकर धान की तुलाई हुई।1 लाख करोड़ रुपया सीधे व्यापारी की जेब में।एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाना चाहते।10 साल पुराना ट्रैक्टर सरकार हटाना चाहती।भाजपा समर्थकों के घर में भी पुराने ट्रैक्टर हैं।स्कूल अस्पताल महंगाई सड़क के बारे में पूछें।दिल्ली में 13 महीने आंदोलन क्यों चला।बीजेपी ने 1 बिरादरी को टारगेट कर रखा है।उस बिरादरी को बदनाम करने की साजिश।‘बीजेपी के बड़े लीडर कैराना मुजफ्फरनगर में घूम रहे’,मुजफ्फरनगर में हिंदू-मुस्लिम का मैच नहीं होगा।केवल विकास के मुद्दों पर सवाल करें।

किसान आंदोलन के जरिए मोदी सरकार को घेरने वाले राकेश टिकैत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। यूपी में विधानसभा चुनाव के बीच सबकी नजर राकेश टिकैत के बयानों पर भी है। अक्सर वे सरकार को घेरने वाले बयान देते हैं लेकिन किसी भी पार्टी को खुलकर समर्थन देने की बात नहीं कर रहे हैं। पश्चिमी यूपी में राकेश टिकैत बड़ी संख्या में वोटरों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। यही वजह है कि सभी पार्टियां उनके साथ अच्छा रिश्ता बनाकर रखना चाहती हैं।

राकेश टिकैत का कहना है कि वे किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है बल्कि वह सरकार के खिलाफ हैं। जो उनकी मांगे नहीं मान रही है। हालांकि टिकैत के बयान से उनके विरोध का इशारा समझा जा सकता है। राकेश टिकैत ने ये भी कहा है कि अगला आंदोलन बेरोजगारी को लेकर होगा। टिकैत ने कहा कि जब हम बर्तन खरीदने जाते हैं तो ठोंक-बजाकर खरीदते हैं, सरकार भी चुननी है तो ठोंक-बजाकर फैसला कर लें।

भाजपा हमारे बच्चों को अनपढ़ बनाना चाहती है।बिहार के किसानों ने अपने आप को मजदूरों में तब्दील कर लिया।बिहार से पलायन हो रहा, मंडी 15 साल से बंद है।पूरे देश की जमीन को हड़पने का षड्यंत्र है।देश भर में युवा बेरोजगार भी खड़ा होगा।पूरे देश में जाएंगे,आदिवासी क्षेत्रों में भी जाएंगे।