Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश महिला समूह में खुशी की लहर

महिला समूह में खुशी की लहर

429

अयोध्या, आज दिनांक 28.08.2020 को धर्मवीर प्रजापति अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड, लखनऊ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या में समस्त उपजिलाधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकरियों के साथ माटीकला से जुड़े कानगारों के उत्थान हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, पट्टा आवंटन एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक की गई,बैठक के पश्चात अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा गठित समूहों के आजीविका संवर्धन हेतु मुख्य विकास अधिकारी, महोदय की विशेष पहल से 25 इलेक्ट्रिक चाक, 5 समूहों को श्री गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के सांचे तथा 1 समूह को दिया मेकिंग मशीन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट- देवकाली मन्दिर सत्यवती सदन देवकाली अयोध्या के प्रागण में प्रदान किया गया । उक्त उपकरण मिलने से समूह की महिलाओं में खुशी की लहर जग गई। महिलाओं द्वारा सरकार को धन्यवाद दिया गया कि इस कोरोना काल में उन्हें जीविका का सहारा मिला है।  दिवाली के सीजन में दीपक, मूर्ति एवं अन्य मिट्टी के सामान बनाकर वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा. जिला मिशन प्रबन्धक, सरित वर्मा, सहायक विकास अधिकारी गौतम कृष्ण यादव, परिक्षेत्र एवं जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।